मैनपुरी, जनवरी 22 -- कस्बा स्थित सती मंदिर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेले गए। पहले मैच में इलेवन स्टार और गोकुलपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इलेवन स्टार की टीम ने मैच जीता। दूसरा मैच अरसारा और बदकनसहापुर के बीच खेला गया। इसमें अरसारा ने मैच जीता। इन दोनों ही टीमों ने अगले दौर में प्रवेश पा लिया है। मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। पहले मुकाबले में इलेवन स्टार और गोकुलपुर के बीच खेले गए मुकाबले में गोकुलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। गोकुलपुर की टीम ने 12 ओवर में 63 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार ने बल्लेबाजी करते हुए छह ओवरों में ये मैच जीत लिया। मैच का शुभारंभ समाजसेवी प्रशांत तिवारी ने फीता काटा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दूसरा मैच अरसारा और बदकनसहापुर के बीच प...