नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम (ईसीएमसी) के चलते 1.15 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजना देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों एवं कलपुर्जों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई। योजना की रूपरेखा तैयार करते समय निवेश और रोजगार को लेकर निर्धारित लक्ष्य से अधिक के प्रस्ताव आए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि योजना के तहत निवेश करने के लिए आवेदन करने की विंडो 30 सितंबर को बंद हुई थी। सरकार ने करीब 59,000 करोड़ रुपए निवेश आने का अनुमान लगाया था, लेकिन वास्तविक निवेश प्रस्ताव 1,15,351 करोड़ रुपये के हैं। इसस...