संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पावर कारपोरेशन के निजीकरण के विरोध में सोमवार को विद्युत कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 किसी के हित में नहीं है। इसे तत्काल वापस लिया जाय। सरकारी नेटवर्क की कीमत पर निजी घरानों को मुनाफा स्वीकार्य नहीं है। इं. केएन शुक्ला ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के सभी प्राविधानों का तर्कसंगत ढंग से प्रबल विरोध किया जाएगा। यह बिल सार्वजनिक क्षेत्र में पॉवर सेक्टर को तबाह करने वाला है और किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने उद्योगों, रेलवे और मेट्रो के लिए क्रॉस सब्सिडी समाप्त करने का जोरदार विरोध किया और कहा कि यह प्राविधान डिस्कॉम के साथ साथ किसानों और गरीब उपभोक्ताओं के लिए बहुत घातक है। दिलीप सिंह ने बिल का जोरदार...