पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के बसौरा स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक वाहनों में तकनीकी प्रगति पर चुनौतियां और समाधान विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुरुआत किया गया है। कार्यशाला को उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महाविधालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि ने कहा कि आधुनिक युग मे जिस तरह तकनीक मे तेजी आ रही है। उसके अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों मे बेहतर संभावनाएं हैं। हालांकि संभावनाओं से साथ चुनौतियां भी बहुत है। चुनौतियों को सामना करते हुए बेहतर समाधान भी ढूंढना बहुत जरूरी है। कार्यशाला समन्वयक डॉ. योगेश कुमार प्रजापति ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित बहुमूल्य जानकारी दी और तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्देश्य क...