मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- पारू। जाफरपुर बाजार में शुक्रवार की रात इलेक्ट्रिक दुकान में आग लग गई। पीड़ित दुकानदार खुटाही निवासी अनित कुमार ने शनिवार को थाना में शिकायत की है। इसमें पांच लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की बात कही है। वहीं, पुलिस ने एक नामजद आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि आब से करीब 20- 25 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। बताया कि सीसीटीवी में दुकान के शटर पर पेट्रोल छिड़कते एक युवक दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...