नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट बहुत तेजी से फल-फूल रहा है। इस सेगमेंट में कई नए खिलाड़ी भी तेजी से शामिल हो रहे हैं। बीते साल सेगमेंट पॉजिटिल नोट के साथ बंद हुआ। CY 2025 में कुल 12.8 लाख यूनिट्स की रिटेल बिक्री दर्ज की गई, जो CY 2024 में 11.49 लाख यूनिट्स से ज्यादा थी। यानी साल-दर-साल 11.36% की ग्रोथ हुई। हालांकि, सेगमेंट की कुल ग्रोथ डबल डिजिट में रही। बीते साल साफ तौर पर मोमेंटम में बदलाव देखने को मिला, जिसमें पुरानी OEM कंपनियों ने अपनी पकड़ मजबूत की और कई नए प्लेयर्स तेजी से आगे बढ़े, जबकि कुछ शुरुआती मार्केट लीडर्स में तेज गिरावट देखी गई। नंबर-1 रहने वाली ओला 5वें पर खिसक गई। वहीं, टीवीएस चेतक ने बजाज से लंबी फाइट के बाद बाजी मार ली। टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बात करें तो TVS की CY 2025 में...