चंदौली, दिसम्बर 22 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा 4 से 8 तक के कुल 1035 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में भाग लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों के अलावा बिहार प्रांत की सीमा से लगे कैमूर जिले के कुल 40 विद्यालयों से 1150 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें से 1035 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्यालय की कुल नौ कक्षाओं में कुर्सी,मेज पर बैठाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। विद्यालय के डायरेक्टर राधाकृष्णन जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में सफल प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगामी 7 फरवरी को विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर पुरस्कृत किया जाए...