चंदौली, दिसम्बर 28 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर स्थानीय पुलिस चाइनीज मांझा के खिलाफ सख्त हो गई है। पुलिस ने आमजन व व्यापारियों से चाइनीज मांझा के खिलाफ सहयोग की अपील की है। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने लोगों से कहा कि चाइनीज मांझा बेचने या इस्तेमाल करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। यह जानलेवा मांझा आम लोगों के लिए खतरा बन चुका है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि चाइनीज मांझा बेचते या रखते हुए जो भी व्यक्ति पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। आने वाले नए साल को देखते हुए पुलिस ने लोगों को चेताया है कि किसी भी तरह का हुड़दंग, अराजकता या...