प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फैमिली एंड कम्युनिटी साइंसेज विभाग (पूर्व में गृह विज्ञान विभाग) ने प्रवेश शुल्क जमा करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक सितंबर को सुबह 11 बजे विभाग में दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। अभ्यर्थियों को हाईस्कूल व इंटर के अंक पत्र एवं प्रमाणपत्र, माइग्रेशन व ट्रांसफर सर्टिफिकेट, यूजीएटी स्कोर कार्ड, शुल्क रसीद, जाति/ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, हालिया फोटो, एंटी रैगिंग शपथपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों की मूल एवं छायाप्रति साथ लानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...