प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) की कार्य परिषद की बैठक गुरुवार को अतिथि गृह के मीटिंग हॉल में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए। वाणिज्य और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में पांच, परिवार और सामुदायिक विज्ञान विभाग (पूर्व में गृह विज्ञान) में दो तथा अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर में एक नए शिक्षक का चयन का लिफाफा खोला गया। वहीं, 31 शिक्षकों को करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस) के तहत प्रोन्नत किया गया। इस अवसर पर प्रो. कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के कार्यकाल में अब तक 458 चयन समितियां आयोजित हुईं, जिनमें से 372 नियुक्तियां की गईं। इसके अलावा 200 शिक्षकों को कैस के अंतर्गत पदोन्नति दी गई। इनका हुआ चयन कॉमर्स: प्रोफेसर पद पर हिमांशु श्रीवास्तव, असिस्टेंट...