नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूपी के प्रयागराज में कमरों में कब्जे को लेकर मंगलवार देर रात केपीयूसी छात्रावास में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों में टकराव हो गया। बात इस कदर बिगड़ी कि दोनों तरफ से जमकर बमबाजी हुई। इससे आसपास दहशत का माहौल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। विवाद की शुरुआत छात्रावास के कमरों में कब्जे को लेकर हुई। पहले से कब्जा जमाकर रह रहे पुराने छात्र कमरे खाली करने को तैयार नहीं हैं। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के नवप्रवेशी छात्र उन्हें हटाकर कमरों में काबिज होना चाहते हैं। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और दोनों तरफ से बम फेंके जाने लगे। छात्रों के बीच विवाद और बमबाजी की खबर पुलिस को मिली तो कर्नलगंज थाने की फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बात...