प्रयागराज, जून 9 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी-2025) मंगलवार से शुरू होगी। पहले दिन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस), पीजीएटी-2 और बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रवेश परीक्षा को लेकर सोमवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक हुई। केंद्रों की निगारानी के लिए तकरीबन 12 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। मंगलवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अलग-अलग कोर्स के तकरीबन दो हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज में सात केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रथम पाली के लिए तीन और द्वितीय पाली के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, कोलकाता, दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक केंद्र पर ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों क...