बक्सर, सितम्बर 1 -- कई आरोप गर्भ में पल रहे बच्चे की निजी अस्पताल में मौत हो गई दवा और जांच के नाम पर बार-बार रुपये मांगे जाते रहे बक्सर, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। बवाल का कारण था कि छह माह की गर्भवती महिला के इलाज में लापरवारही बरतना। जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाउर गांव निवासी नागेंद्र तिवारी की पत्नी छह माह की गर्भवती थी। उसकी तबीयत खराब हो गई। जिस कारण उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के नाम पर लगातार रुपये की मांग होती रही। पैसा भुगतान करने के बाद भी बेहतर इलाज नहीं किया गया। इसमें लापरवाही बरती जा रही थी। वहीं मरीज की हालत बिगड़ते जा रही थी। विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों ने...