फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- जहानगंज। इलाज न मिलने पर एक महिला की मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा किया। डॉक्टर, महिला को गांव के किनारे छोड़ गए। इस घोर लापरवाही से नाराज परिजनों ने जहानगंज थाने में फरियाद की। पति ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। घाटमपुर गांव निवासी रमेश चंद्र की पत्नी रूबी की घर पर ही नार्मल डिलीवरी हुई थी। कुछ समय बाद उसकी हालत खराब होने पर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज करने के लिए बीस हजार रुपये मांगे गए तो इस पर रमेश चंद्र ने कहा कि इलाज शुरू करो। वह घर से रुपये लेकर आ रहे हैं। काफी मिन्नतें कीं। इसके बाद भी इलाज शुरू नहीं किया गया। इसी दौरान डॉक्टर अपनी गाड़ी से पत्नी को गांव के किनारे छोड़ आये। इलाज न मिलने पर रूबी की मौत हो गई। इस मामले में थाना पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्...