कन्नौज, जनवरी 24 -- छिबरामऊ। फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थानांतर्गत कानकौली गांव निवासी सतेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता रामप्रकाश 65 वर्षीय 13 जनवरी को सुबह करीब साढ़े 11 बजे बाइक से अपनी पुत्री बटेला निवासी निशा शाक्य के घर जा रहे थे। सिकंदरपुर पुल के ओवरब्रिज से पहले सलेमपुर कोल्डस्टोरेज के पास 4 पहिया वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पहले सौ शैय्या अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज के बाद कानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान 17 जनवरी को उनकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...