लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- धौरहरा, संवाददाता। मारपीट के बाद युवक की मौत मामले में परिवार के लोगों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलुवापुर निवासी रामू पुत्र केशवराम राजपूत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 दिसम्बर की शाम छह बजे उनका 30 वर्षीय भाई श्रवण कुमार गांव में ही रहने वाले रामचंद्र पुत्र रघुवीर पाल के दरवाजे पर आग ताप रहा था, तभी गांव निवासी युनुस पुत्र फैय्याज उसके भाई को बाइक पर लेकर कही ले गया था। काफी देर बाद उसका भाई गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। उसको सीएचसी धौरहरा ले गए जहां से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि उसके भाई को मारापीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही...