महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- घुघली। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बिरैचा सेमरहना टोला निवासी एक व्यक्ति की साढ़े चार वर्षीय बेटी को बुखार होने पर परिजन क्लीनिक पर ले गए। इलाज के दौरान ही उसे झटका आने लगा। हालत गंभीर देख परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौट गए। लेकिन इसी बीच किसी से पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस उसके घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...