देवरिया, अक्टूबर 4 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की रात उपचार गई एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख चिकित्सक व कर्मचारी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लार उपनगर के हरिजन बस्ती वार्ड निवासी मोहिनी देवी (52) पत्नी राजेंद्र प्रसाद की बुधवार की शाम पेट में दर्द होने लगा। परिजन महिला को लेकर सीएचसी लार पहुंचे। जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद महिला को घर भेज दिया। फिर दुबारा देर रात लगभग पौने दस बजे के महिला की तबीयत खराब हो गई। परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। उधर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला का इलाज किया। इलाज के दौरान महिला की अस्...