मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएममसीएच के एमसीएच में भर्ती सीतामढ़ी की एक महिला की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान उनकी अस्पताल कर्मियों के साथ तीखी बहस भी गई। उनके बीच मारपीट भी हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। सीतामढ़ी के सुरसंड से आई गर्भवती को खून की कमी होने पर अस्पताल में खून चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। अस्पताल कर्मियों ने परिजनों को डेथ वाले पर्चे पर साइन करने को कहा तो परिजनों ने इनकार कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट शुरू होने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने बताया कि मृतक को तीन ...