कुशीनगर, दिसम्बर 24 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बबुइया हरपुर गांव में शनिवार को एक निजी स्कूल गेट के सामने हुई मारपीट में घायल प्रधानाचार्य छोटे लाल कुशवाहा की मंगलवार की शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। इस मामले में पुलिस सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एहतियात के तौर पर पोस्टमार्टम हाऊस से लगायत गांव में पुलिस फोर्स तैनात रही। बबुइया के खाखर टोला निवासी एक लड़के के साथ दो माह पूर्व विद्यालय के किसी शिक्षक ने कुकर्म किया था। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी, जिससे नाराज होकर लड़के के परिजन दर्जनों लोगों के साथ शनिवार की दोपहर में विद्यालय के गेट पर पहुंच कर हो हल्ला करने लगे। इतने में विद्यालय के प्रधानाचार...