देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर। 108 एंबुलेंस की मदद से शनिवार देर शाम एक बीमार अज्ञात व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की हालत बिगड़ती गई और रविवार को उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत बैद्यनाथ धाम पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा है, ताकि व्यक्ति की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इस मृतक को पहचानता है या उसकी जानकारी रखता है, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...