छपरा, जून 6 -- भेल्दी,एक संवाददाता। इलाज के एक सप्ताह बाद एक गर्भवती महिला की मौत होने के बाद गुरुवार को परिजनों ने शव को नर्सिंग होम पर रखकर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतका गुड़िया देवी (22) वैशाली जिले के लालगंज लक्ष्मी नारायणपुर गांव निवासी रविरंजन कुमार की पत्नी बतायी जाती है। वैशाली जिले के लालगंज लक्ष्मी नारायणपुर गांव के रविरंजन कुमार उर्फ करण डेरनी रोड स्थित आईटीआई के समीप एक किराए के मकान में वर्षों से रहता था। उसकी पत्नी गुड़िया करीब डेढ़ माह की गर्भवती थी जिसे अचानक ब्लीडिग शुरू तो 24 मई को वह भेल्दी थाने के डेरनी रोड स्थित मां शारदा हेल्थ केयर में इलाज कराने के लिए ले गए जहां शत्रुघ्न कुमार,रोहित कुमार व एक महिला ने उनकी पत्नी को सुई दवाई दी और किसी डाक्टर को बुलाकर इलाज कराने की बात कही।रविरंजन कुमार के अनुसार कुछ ...