देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर प्रतिनिधि सदर अस्पताल में लंबे समय से इलाजरत 63 वर्षीया वृद्धा की मौत हो गयी। वृद्धा का नाम सरस्वती देवी है। इलाज के दौरान उनके साथ परिजन या सहयोगी नहीं था। इलाज के लिए भर्ती कराते वक्त नाम, पता भी दर्ज नहीं कराया गया था। मृत्यु के पश्चात अस्पताल प्रबंधन की ओर से बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए विधिवत कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए 72 घंटे तक शवगृह में सुरक्षित रख लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...