लखीमपुरखीरी, जून 6 -- कुकरा इलाके के ढाका गांव से कुत्ते को निवाला बनाए जाने के बाद लोगों का गुस्सा देख वन विभाग की टीम गुरुवार को पहुंची। गुरजीत सिंह के झाले पर पहुंच बैठक कर इलाके के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाएगी और अधिकारियों का आदेश मिलते ही बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। मंगलवार की रात बाघ ने गुरजीत सिंह के झाले से उनका पालतू कुत्ता उठा कर निवाला बना दिया था। इससे पहले भी कई गोवंश को बाघ निवाला बना चुका है जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। गुरुवार को वन दरोगा राजाराम तिवारी अपनी टीम के साथ गुरजीत सिंह के झाले पर पहुंच ग्रामीणों के साथ बैठक की, उन्हें भरोसा दिया कि बाघ की निगरानी को वन विभाग गश्त तेज करेगा। विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है जैसे ही आदेश मिलेगा यहां पर पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़वान...