हाथरस, दिसम्बर 19 -- हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार की देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब कुछ मरीज के साथ आए तीमारदारों का इमरजेंसी में चिकित्सक और स्टाफ से विवाद हो गया। तीमारदारों का आरोप था कि चिकित्सक और स्टाफ द्वारा उनके मरीज का ठीक से इलाज नहीं किया गया। आरोप है कि इसी बात से नाराज तीमारदारों ने डॉक्टर से अभद्रता करते हुए उनके चेहरे से मास्क खींच लिया और हाथपाई शुरू कर दी। हंगामा देख मरीजों में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों ने हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक मो...