नई दिल्ली, जनवरी 11 -- दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'चंद्रकांता' साल 1994 से लेकर 1996 के बीच प्रसारित हुआ था। यह दिवंगत लीजेंडरी एक्टर इरफान खान के शुरुआती शोज में से एक था। सीरियल में इरफान खान ने बद्रीनाथ और सोमनाथ नाम के जुड़वा भाइयों का रोल प्ले किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इरफान खान ने शुरू में कुछ ही वक्त तक इस सीरियल में काम किया था और फिर उन्होंने इसे अलविदा कह दिया। बाद में इरफान खान निर्देशक के कहने पर इस शो में वापस आए।इरफान खान ने क्यों छोड़ दिया था शो? देवकी नंदन खत्री के मशहूर उपन्यास पर आधारित यह सीरियल दूरदर्शन के शुरुआती कल्ट हिट शोज में गिना जाता है। इसे कई बार री-टेलीकास्ट भी किया गया और इसे बाद में अलग-अलग मेकर्स ने रीमेक भी किया। इरफान खान ने शुरू में यह शो सिर्फ इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वह इससे बोर...