मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग और बिहार एसो़ आफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कॉलेज के ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें हीमोग्लोबिन में होने वाली अनुवांशिक बीमारी के साथ ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पीएमसीएच के पैथोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरएस झा थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एसकेएमसीएच पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ महेश प्रसाद थे। कार्यशाला में होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डॉ जिकी हसन ने बताया कि इम्यूनो हिस्टो केमेस्ट्री से ब्रेस्ट कैंसर की जांच की जा सकती है। इससे कैंसर के इलाज में भी फायदा होगा। इस जांच से ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों को कौन सी दवा चलेगी, यह भी बताया जा सकता है। नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज, सिलीगुड़ी...