समस्तीपुर, जनवरी 13 -- उजियारपुर। करिहारा के मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड का लाइनर आरोपी इम्तेयाज रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान पटना जिला के बाढ़ थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके साथ ही उजियारपुर पुलिस टीम उसके सातनपुर स्थित पैतृक आवास पर जारी कुर्की जब्ती की कार्रवाई को रोक दी। हालांकि इस बीच इम्तेयाज के घर का मुख्य द्वार का लोहे का गेट व उससे लगे दीवाल को पुलिस टीम ध्वस्त कर गिरा दी। इस बीच उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार को फोन पर बाढ़ थाने में इम्तेयाज द्वारा आत्मसमर्पण की सूचना मिली। इसके बाद उजियारपुर थाना की पुलिस टीम बाढ़ थाना पहुंचकर इम्तेयाज को गिरफ्तार कर उजियारपुर थाना ले आयी। इसकी पुष्टि करते हुए उजियारपुर एसएचओ इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया की कुर्की के बीच में ही इम्तेयाज फोन पर निवेदन किया कि कुर्की रोक दीजिए...