नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को यादकर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दिवंगत एक्टर को इमोशनल ट्रिब्यूट दी। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी-अभी पिता समान इंसान को खो दिया, धरम जी।' इसके बाद, सलमान ने बताया कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर धरम जी का बहुत बड़ा असर है।'मैंने अपने करियर में जो कुछ भी किया है.' सलमान ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे इंस्पायर किया है। मैंने हमेशा उन्हें फॉलो किया है और मैंने अपने करियर में जो कुछ भी किया है... आप जानते हैं, मैंने एक हीरो को फॉलो किया है, मैंने धरम जी को फॉलो किया है।" यह भी पढ़ें- सलमान खान ने जन्मदिन से पहले अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा, काश! मैं.सलमान ने क्यों लिया पिता का नमा? सिनेमा के प्रति अपने नजरिए पर बात करते हुए सल...