नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है और इन दिनों जो आउटफिट सबसे ज्यादा ट्रेंड करता है, वो है लहंगा। किसी खास की शादी हो या आप खुद ब्राइड हों, लहंगा वियर करना तो बनता है। लेकिन लहंगे में शरीर थोड़ा सा और हेवी लगता है, खासतौर से पेट का हिस्सा। ऐसे में अगर आप थोड़ी चबी हैं, तो लहंगे में आपका वेट और भी ज्यादा लग सकता है। लेकिन इस वजह से लहंगा पहनना अवॉइड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ स्टाइलिंग टिप्स फॉलो करने की नीड है। इमेज कोच स्वाति झा एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताती हैं कि कुछ छोटी-छोटी टिप्स का ध्यान रखेंगी, तो लहंगे में एकदम स्लिम लुक आएगा। आइए जानते हैं।क्लोज नेकलाइन की जगह ओपन नेकलाइन चुनें स्वाति बताती हैं कि लहंगे के लिए ब्लाउज स्टिच कराते समय हमेशा ओपन नेकलाइन चुनें, जैसे स्वीहार्ट नेकलाइन, डायमंड या स्क्वेयर शेप ...