सिमडेगा, जनवरी 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम एक्सेलेंस स्कूल सिमडेगा एवं कस्तूरबा स्कूल सिमडेगा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। सीएम एक्सेलेंस स्कूल सिमडेगा में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी कंचन सिंह शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि राज्य का भविष्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हाथ में है। सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ी हैं लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आज भी सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए केवल सरकार नहीं, समाज की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। विधायक ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों के हाथ में मोबाइल है, किताब क्यों नहीं। बच्चा स्कूल क्यों नहीं जा रहा। उन्होंने कहा कि अ...