अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़। लियाकत बाग चिलकौरा स्थित कर्बला में इमाम हुसैन की पैदाइश के अवसर पर मिलाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीर तरीकत डॉ. मुहम्मद अब्बास नियाजी ने कहा कि इमाम हुसैन अस. इमामत की मंजिल पर तीसरे स्थान पर थे। इनकी पैदाइश हिजरत के चौथे साल, तीन शाबान को हुई। नबी की गोद में हजरत इमाम हुसैन अस. ने परवरिश पाई। पैगंबर इस्लाम इमाम हुसैन से बहुत ज्यादा प्रेम करते थे। इस अवसर पर अली जमन नियाजी, अली फखरी नियाजी, अली हसनैन नियाजी, सरवर अजीम नियाजी, हैदर अली नियाजी, करीम नियाजी, रूहान नियाजी, हाफिज फरकान नियाजी, आतिफ नियाजी, सफदर नियाजी, जाफर नियाजी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...