वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अंजुमन आज़ादारे हुसैनी की ओर से शुक्रवार को नवासा-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन (अ.स) के यौम-ए-विलादत पर महफ़िल-ए-मिलाद का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। मुख्य वक्ता मौ. ज़ायर हसन ईमानी ने कहा कि इमाम हुसैन किसी एक मजहब तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के रहनुमा हैं। कार्यक्रम का आग़ाज़ तिलावत-ए-कुरान से हुआ। इसके बाद देश के मशहूर शायरों ने इमाम हुसैन की शान में कसीदे पढ़े। काजिम जार्चवी के कलाम ने विशेष प्रभाव छोड़ा, जिसमें बनारस की गंगा-जमुनी तहजीब और इमाम हुसैन की आमद का चित्रण किया गया। संचालन अनीस जायसी ने किया। कलाम पेश करने वालों में बिलाल सहारनपुरी, अज़्म शाकरी, सरवर नवाब लखनवी, बेताब हल्लौरी, सद्दाम राही बास्तवी, वसीम अमरोही और बिलाल काज़मी रहे। मुख्य अतिथि ऑ...