रामपुर, जुलाई 9 -- इमामबाड़ा खासबाग से मांगलवार को जुलजनाह और जरीह का जुलूस निकाला गया। जुलूस में स्थानीय अंजुमनों ने नोहाख्वानी की। 12वीं मुहर्रम पर इमामबाड़ा में मौलाना सैय्यद फैज अब्बास मशहदी ने मजलिस को खिताब फरमाते हुए कहा कि अल्लाह उसे चाहता है जो हुसैन को चाहते हैं। अल्लाह उसे दोस्त रखता है जो हुसैन को दोस्त रखे। उन्होंने कहा कि कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन समेत उनके 72 साथियों को शहीद कर दिया गया। इसके बाद यजीद की फौज ने इमाम हुसैन के कुनबे के बच्चों और बीवियों समेत चौथे इमाम हजरत जैनुलआबेदीन को कैदी बना लिया और कूफा ओ शाम के बाजारों में घुमाया। इतना सुनते ही यह अजादारों की आंखों में आंसु आ गए। इसके बाद जुलजिनाह का जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ आगापुर स्थित कर्बला पहुंचा। जुलूस में मुतवल्ली औकाफ हमजा मियां समेत काफी संख्या में...