गया, सितम्बर 9 -- इमामगंज प्रखंड में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए नगर पंचायत रानीगंज के गड़ेरिया शिव मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ मंगलवार से कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। यह यज्ञ 9 से 15 सितंबर तक चलेगा। कलश यात्रा शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर रानीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए मोरहर नदी के छठ घाट पहुंची। वृंदावन धाम से आए कथावाचक स्वामी नरेन्द्र भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया और कलश उठाया। यात्रा पुनः उसी मार्ग से मंदिर परिसर लौटकर कलश स्थापना की गई। यज्ञ के पहले दिन स्वामी ने नारद मुनी की मनोव्यथा और राजा परीक्षित के जन्म से लेकर शासन तक की कथाएँ सुनाईं। उन्होंने कलयुग में भक्ति और धार्मिक अनुष्ठानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को मार्गदर्शन दिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने रानीगंज...