गया, अगस्त 26 -- फोटो न्यूज इमामगंज, एक संवाददाता आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में विधान सभा स्तरीय सेक्टर मजिस्ट्रेटों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर इमामगंज, डुमरिया और बांके बाजार के सेक्टर अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ प्रखंड चुनाव निर्वाची पदाधिकारी एडीएम रविशंकर शर्मा ने बैठक की और कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने -अपने क्षेत्र के बूथों को भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। उनका किस कारण से किस बूथ के मतदाता सूची से नाम हटाया गया है। उनका नाम हटाने का कारण सहित अभिलेख तैयार कर जमा करने का निर्देश द...