मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता तीन महीने के बाद मंगलवार को इमलीचट्टी चौराहे पर क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत हुई। बस स्टैंड गेट से मालगोदाम मोड़ के बीच कचरा डंपिंग प्वाइंट पर लगातार पानी बहने के कारण इलाके में नारकीय स्थिति हो गई थी। दुर्गंध के कारण राहगीरों के साथ ही व्यवसायी भी हलकान थे। पाइप से रोजाना 10 घंटे तक पानी रिसने के कारण नवनिर्मित स्पाइनल रोड के लिए खतरा उत्पन्न हो गया था। इसको देखते हुए स्मार्ट सिटी के सीनियर मैनेजर प्रेम कुमार ने निगम की जलकार्य शाखा से क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप की मरम्मत करने को कहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...