नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में जाने के लिए एक तरफ लोग पता नहीं क्या-क्या जुगत लगाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई स्टार्स ऐसे हैं जो इस विवादित शो से कोसो दूर रहना पसंद करते हैं। सलमान खान के शो को न पसंद करने वालों में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी हैं। तनुश्री पर्सनल लाइफ को लेकर खूब विवादों में रही हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने बिग बॉस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक नहीं, बल्कि 11 बार बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर आया, लेकिन उन्होंने इस वजह से शो में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया।मैं किसी लड़के के साथ एक बिस्तर में सो जाऊंगी तनुश्री दत्ता ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में बिग बॉस शो को लेकर बात की। तनुश्री ने कहा, 'मैं पिछले 11 सालों से बिग बॉस में हिस्सा लेने ...