नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इंटमेसी कोच की भूमिका में नजर आए इमरान हाशमी के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, इमरान हाशमी के 15 साल के बेटे अयान ने अपने पिता से कहा कि वो उनके इस किरदार को लेकर काफी शर्मिंदा हैं। उन्होंने अपने पिता से बताया कि स्कूल में सब उन्हें ये कहकर चिढ़ाते हैं कि वो भी इंटिमेसी कोच बन सकते हैं।इमरान के इस किरदार पर शर्मिंदा महसूस करते हैं बेटे अयान इंटिमेसी कोच के किरदार को लेकर उनके बेटे के रिएक्शन पर जब सवाल हुआ तो इमरान ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ओके, मुझे नहीं पता मुझे ये कैमरे पर कहना चाहिए कि नहीं...वो इस रोल को लेकर काफी शर्मिंदा हैं। स्कूल में, ऐसी सोसाइटी होती हैं जो आपको सिखाती हैं...तो उसके सारे दोस्त अब उससे कहते हैं कि वो इंटिमेसी कोच क्यों नहीं बन जाता है।स्कूल में अयान क...