हमीरपुर, मई 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में 108 एवं 102 कर्मचारियों पायलट दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर एंबुलेंस सेवा के पायलट ने केक काटा और एक-दूसरे मुंह मीठा कराकर बधाई दी। 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव, जिला प्रभारी कपिल वाष्र्णेय वा भूपेंद्र कुमार ने बताया कि ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से 26 मई को पायलट दिवस मनाया जाता है। पायलट एंबुलेंस सेवा में मरीजों की जान बचाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। वह ना केवल मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाते हैं बल्कि आपदा एवं आपात स्थितियों में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं। मुसीबत के समय नि:स्वार्थ भाव से सेवाएं देकर वे समाज में बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहे हैं। एंबुलेंस पायलट इमरजेंसी सेवाओं की रीढ़ की हड्डी हैं। मेडिकल इमरजेंसी में हर पल कीमती होता ...