बुलंदशहर, सितम्बर 10 -- कुत्तों और बंदरों का आतंक लोगों की जान पर बन रहा है। अब खुर्जा क्षेत्र के एक किशोर में रैबीज के लक्षण मिले हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मंगलवार को परिजन लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया है। परिजनों का कहना है कि वह पानी से भी डर रहा है। मंगलवार को दिनौल गांव निवासी रविंद्र अपने बेटे 13 वर्षीय देव को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बेटा कक्षा सात में गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले उसे कुत्ते ने काट लिया। हालांकि कुत्ता पागल है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है। अब कई दिनों से वह अजीब हरकत कर रहा है। वहीं इमरजेंसी में जांच के बाद डॉक्टरों ने किशोर को दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद बेटे को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरो...