आगरा, सितम्बर 1 -- अमांपुर पीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल को एक चिकित्सक अनुपस्थित मिला। इमरजेंसी में रखा जाने वाला ड्यूटी रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। पीएचसी पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। गत 30 अगस्त की शाम सात बजकर 30 मिनट पर सीएमओ अमांपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. गौरव कुमार उपस्थित नहीं मिले। जिसके बाद सीएमओ ने पीएचसी प्रभारी को चिकित्सक का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। पीएचसी पर गंदगी मिलने पर भी सीएमओ नाराजगी जताई व सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। सोरों के लहरा में हर सप्ताह लगेगा स्वास्थ्य शिविर सोरों के बाढ़ प्रभावित गांव लहरा व कुष्ठआश्रम में पहुंचकर सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने लोगों को संक्रामक रोगों से बचने के लिए जागरूक...