बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं पर छाया संकट प्रिंसिपल के हस्तक्षेप से दूर हो गया है। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने दो और चिकित्सक इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैनात कर दिए हैं। गौरतलब है कि बीते नवंबर माह में जिला अस्पताल में ईएमओ का कार्य देख रहे डा. लव कुमार ने अपने निजी कारणों से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद से यहां फिर से दो ही इमरजेंसी मेडिकल ऑफीसर डा. रामकुमार व डा. प्रेमप्रकाश तैनात रह गए थे। दोनों को ही 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ रही है तथा करीब डेढ़ माह से दोनों को किसी तरह की कोई छुट्टी के भी लाले पड़े हुए थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एक ईएमओ न होने से यहां से रेफर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। पहले दो से तीन मरीज ही रेफर होते थे, जबकि अब सात से आठ मरीज तक रेफर किया ज...