गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जाफरा बाजार में इस्लामी भाइयों के लिए 40 हदीसों की विशेष कार्यशाला सब्जपोश हाउस मस्जिद में शनिवार को आयोजित की गई। कार्यशाला के 11वें सप्ताह में पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बातचीत करने का तरीका बताया गया। मुख्य वक्ता कारी मुहम्मद अनस नक्शबंदी ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बातचीत करने का तरीका शांत, सम्मानजनक, अत्यंत प्रभावशाली, सरल और विनम्र था। शब्दों के बीच ठहराव देते ताकि सुनने वाला उसे आसानी से समझ सके और याद रख सके। इसके अलावा माता-पिता की सेवा, परिवार का ख्याल रखना, सच बोलना, ईमानदारी से व्यापार करना और दूसरों की मदद करना भी अल्लाह की इबादत का हिस्सा है। कार्यशाला में हाफिज रहमत अली निजामी, मुजफ्फर हसनैन रूमी, आसिफ महमूद, आ...