लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट ने गुरुवार को अच्छी पहल की है। ट्रस्ट ने इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रसीद फरंगी महली को एक पत्र देकर अपील कराने को कहा है। मांग की गई कि सभी ईदगाहों व मस्जिदों के इमामों से अपील की जाए, कि शुक्रवार व ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाहों, मस्जिदरों, मदरसों व कब्रिस्तानों में लोग पौधे लगाएं। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यह अपील करने की मांग की गई है। ट्रस्ट के चेयरमैन अब्दुल नसीर नासिर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने इसी सिलसिले में आज इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की। ट्रस्ट के चेयरमैन ने बताया कि मौलाना अपील जारी करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, मौलाना मोहम्मद गुफरान, मौलाना अब्दुल लतीफ़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...