आजमगढ़, जनवरी 14 -- सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर गांव के शहीद रमेश यादव की बहनों को इफ्तेखार आजमी ने बुधवार को खिचड़ी पहुंचाया और उपहार देकर सम्मानित किया। यह कार्य वह पिछले 17 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी चंदा आजमी के साथ नत्थूपुर पहुंचकर खिचड़ी की रस्म अदा कर मानवीय धर्म की मिसाल पेश की। रमेश यादव 1999 में कारगिल के युद्ध में बलिदान हो गए थे। अपने पिता सीताराम की इकलौती संतान रमेश के बलिदान होते ही उनकी तीनों बहनें मनकला, चंद्रकला और शशिकला बिलख उठी थीं। जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मचारी एवं अजमतगढ़ निवासी इफ्तेखार आजमी 2008 से प्रतिवर्ष शहीद रमेश की बहनों को खिचड़ी पहुंचाते हैं। इफ्तेखार की पत्नी चंदा आजमी ने कहा यह हमारे जीवन का सौभाग्य है कि बलिदानी की बहनों से भाई का रिश्ता जोड़ने का अवसर मिल...