पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इप्टा के सक्रिय एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट कुलदीप कुमार की माता पांचु कुंवर का निधन हो गया। वे 92 वर्ष की थीं। अपने पीछे वे पुत्र कुलदीप कुमार, एक बहू और एक पोती को छोड़ गई हैं। कुलदीप कुमार पाचो देवी के इकलौते पुत्र हैं। जब कुलदीप सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी पहचान बना रहे थे, तब उनकी माता ने उन्हें निरंतर वैचारिक और नैतिक सहयोग भी प्रदान किया। उनका जीवन संघर्ष, त्याग और प्रेरणा का प्रतीक रहा। उनके निधन पर इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, मुखिया विवेकानंद त्रिपाठी, सुरेश सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्रा, शिव शंकर प्रसाद, अभय मिश्रा, राजीव रंजन, संजीव कुमार संजू, एडवोकेट सुनील कुमार, विजय कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर ...