नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Xiaomi और Poco स्मार्टफोन्स में अब यूजर्स को HyperOS दिया जा रहा है और इसके एक खास फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे। अब यूजर्स को Hyper Island फीचर का फायदा मिलने जा रहा है, जिसमें पिल-शेप में लाइव ऐक्टिविटी देखी जा सकेगी। पहले इस फीचर का ऐक्सेस केवल प्रीमियम फोन्स में मिल रहा था लेकिन अब बाकी फोन्स के लिए भी इसे रिलीज किया जा रहा है। टिप्सटर PaperKing13 ने खुलासा किया है कि HyperOS build 3.0.23 के साथ वह कोड हटा दिया गया है, जिसके चलते Hyper Island लॉक किया गया था। अब Xiaomi, Redmi और Poco के HyperOS 3 के लिए एलिजिबल डिवाइसेज को इस फीचर का ऐक्सेस मिलेगा। ये यूजर्स ऐपल के डायनमिक आईलैंड स्टाइल वाले नोटिफिकेशन फीचर का यूज कर सकेंगे। इसकी मदद से म्यूजिक कंट्रोल्स, टाइमर और राइड अपडेट्स वगैरह दिखाए जाएंगे...