नई दिल्ली, जुलाई 19 -- अगर आपका सपना है कि आप आसमान में उड़ने वाले जहाजों और अंतरिक्ष यानों की दुनिया को करीब से समझें, तो आपके लिए खुशखबरी है। देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से जुड़े कई शानदार और फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं, जो न सिर्फ छात्रों बल्कि इंजीनियरिंग के प्रति रुचि रखने वाले किसी भी इच्छुक व्यक्ति के लिए खुले हैं। इन सभी कोर्सों में नामांकन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2025 है। इन पाठ्यक्रमों को नेशनल ऑनलाइन कोर्स प्लेटफॉर्म (NPTEL) के तहत पेश किया गया है और यह जुलाई से लेकर नवंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इन कोर्सों में परीक्षाएं भी आयोजित होंगी और पास करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा। आइए जानें किन कोर्सों में है क्या खास... 1. Introduction to Aerospace Engineering (आईआईटी बॉम्बे): ...