नई दिल्ली, जून 2 -- Dividend Stocks: पांच कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है। इन कंपनियों ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों (Q4 Results) के साथ-साथ शेयरधारकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। जिन कंपनियों ने 'सिफारिश' की है, वहां डिविडेंड शेयरधारकों द्वारा AGM में मंजूर किए जाने पर ही मिलेगा। डिविडेंड पाने के लिए आपको उस कंपनी के 'रिकॉर्ड डेट' (जो बाद में घोषित होगा) तक उसका शेयर होल्डर होना जरूरी है। 1. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज: फाइनल डिविडेंड के रूप में Rs.10 प्रति शेयर (शेयर के फेस वैल्यू Rs.5 का 200%) देने का ऐलान किया गया है। इसकी मंजूरी आगामी सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों से ली जाएगी। इंटरिम डिविडेंड: पहले ही फरवरी 2025 में Rs.9 प्रति शेयर (180%) का इंटरिम डिविडेंड दे चुकी है। कुल डिविडेंड: इस साल ...